Translate

इग्नू का दिसंबर सत्र का परीक्षा शुरू बिना पहचान पत्र की नहीं मिलेगी अनुमति

 



इग्नू का दिसंबर - 2022 सत्रांत परीक्षा 02 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हो रही है। 

परीक्षार्थी को सलाह दी जाती है कि इग्नू वेब साइट से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर लें। 

परिक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर निम्नांकित दिशा निर्देश का पालन करना अनिवार्य होगा - (1) इग्नू द्वारा प्रदत्त वैध पहचान पत्र की रंगीन हार्ड कॉपी (पोस्ट कार्ड साईज) लेकर परीक्षा केंद्र पर आना है ;  अन्यथा परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा। 

(2) किसी भी स्थिति में मोबाइल, या कोई भी ईलेक्ट्रॉनिक सामान, बैग तथा पाठ्य सामग्री लेकर लाना सख्त मना है। 

(3) परीक्षा कक्ष के बाहर महाविद्यालय परिसर में मोबाइल, बैग आदि रखने की जिम्मेवारी महाविद्यालय की नहीं होगी।


विवेका नन्द सिंह

समन्वयक

इग्नू अध्ययन केंद्र

गोड्डा कॉलेज, गोड्डा

Post a Comment

0 Comments