विष्णुगढ़ के प्रवासी मजदूर टिक्कू साव की गया में मौत
हजारीबाग: प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।इसी क्रम में विष्णुगढ प्रखंड के मजदूर की गया से घर लौटने के क्रम में गुरुवार को हो गई।मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विष्णुगढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत चानो निवासी पुनीत साव के पुत्र टिक्कू साव की गया से घर लौटने के क्रम में गया में मौत हो गई।उनका शव रेलवे ट्रेक में मिला।मौत की सूचना मिलते ही परिजन सकते में है तो वहीं श्याम रविदास की पुणे में मौत के बाद टिक्कू साव की लगातार मौतों से गांव में शोक का माहौल हैं।मौत के कारणों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने घटना को दुःखद बताते हुए गहरी संवेदना प्रकट की है और कहा है कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है।ऐसे में सरकार को प्रवासी मजदूरों के लिए ठोस कानून बनाने की जरूरत है।
0 Comments