पूरा मामला सन्देहास्पद, अनुसंधान जारी

पत्रकार संध्या कुमारी को लगी गोली, रिम्स के ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज,खतरे से बाहर बताई जा रही।पुलिस की माने तो पति पत्नी के बीच चल रहा था विवाद,कुछ महीनों पूर्व ही हुआ था शादी। रातू थाना प्रभारी सपन महथा ने दी जानकारी।पूरा मामला रातू थाना क्षेत्र का है।
पत्रकार संध्या कुमारी को गोली लगी है डॉ धीरज ने भेजा रिपोर्ट इस न्यूज़ को बना दीजिए
0 Comments