Translate

वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने गोड्डा विधायक को वार्ड मे नाले के निर्माण हेतु पत्र दिया।

-----------------------------------------

वार्ड पार्षद प्रितम गाडिया ने वार्ड नंबर 6 के विभिन्न नाले के निर्माण हेतु गोड्डा विधायक अमित मंडल को विधायक निधी से कार्य करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा।

गोड्डा विधायक ने श्री गाडिया के ज्ञापन के आलोक मे त्वरित संज्ञान लेते हुये कहा की जन समस्याओं के लिये वो हमेशा तैयार है,और इस कार्य को तुरंत अनुमोदन करते हुये विभागीय प्रकिया मे भेजा जा रहा है।

वार्ड पार्षद ने बताया की उनके वार्ड मे लगभग नाले मृतप्राय हो चुके है उनके नव निर्माण की बहुत ही आवश्यकता है जिसके लिए वो लगातार प्रयासरत है,जिसमे विधायक श्री मंडल जी का सहयोग मिलने से जनता के कार्य करने मे सुविधा होगी।


Post a Comment

0 Comments