Translate

जनता ने मुझे सेवक के रूप में चुना है इसलिए सेवक के रूप में आपके द्वार आया हूँ :- आलमगीर आलम

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज 

झारखंड सरकार के निर्देशानुसार राज्य के सभी जिलों में आज से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू हो गया।


दूसरे चरण के कार्यक्रम का आज पहला दिन रहा जहां बरहेट प्रखंड के कदमा पंचायत, बरहरवा प्रखंड के आहूतग्राम पंचायत, उधवा प्रखंड के पतौड़ा एवं पूर्वी उधवा पंचायत, बोरियो प्रखंड के बड़ा मदनसाही, राजमहल प्रखंड के लखीपुर एवं प्राणपुर पंचायत के पंचायत भवनों में शिविर का आयोजन किया गया।


वहीं आज आपकी सरकार, आपके द्वार आयोजित कार्यक्रम के तहत बरहरवा प्रखण्ड के आहुत ग्राम में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री मुख्य रूप से उपस्थित रहें। 


शिविरों के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों ने ऑन द स्पॉट जनता के बीच पहुंचकर कई समस्याओं का निष्पादन किया साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारियों के नेतृत्व में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए गए तथा समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन किया गया। वही शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई।


इस बीच सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत स्वीकृति पत्र जॉब कार्ड का वितरण, विभिन्न योजना अंतर्गत स्वयं सहायता समूह को चेक वितरण, धोती साड़ी एवं कंबल का वितरण सर्वजन पेंशन स्वीकृति पत्र आदि का वितरण किया गया।


मौके पर माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग ने 15वें वित्त आयोग के तहत लाभुकों के भूमि पर सार्वजनिक शौचालय, दीवार एवं अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया।



इस बीच उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है। इससे सरकार की मंशा है की सरकार एवं अधिकारियों की पहुंच समाज के अंतिम व्यक्ति एवं दूरस्थ से दूरस्थ इलाकों तक हो। कार्यक्रम के तहत लगाए गए शिविर में आप सभी ग्रामीण आय एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें साथ ही योजनाओं के लिए आवेदन भी करें। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से कहा जनता ने मुझे चुनाव से सेवक के रूप में चुन कर भेजा इसलिए आज सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओं को आपकी सरकार, आपके द्वार के माध्यम जिले के सभी विभागों के कार्यों को आपके द्वार तक पहुँचाकर जनता का सेवक होने का कर्तव्य पूरा करने का कार्य कर रहा हूँ।
  


बरहरवा प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मंत्री के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बरहरवा समीर अल्फ्रेड मुर्मू, अंचलाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उरांव,  विधायक प्रतिनिधि बरक्कत खान, प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष अशोक कुमार दास, मीडिया प्रभारी नविद अंजुम, नीतय सरकार, प्रखंड एवं पंचायत के कर्मी जनप्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।


मंत्री आलमगीर आलम का जनता को सम्बोधन. 



Post a Comment

0 Comments