ब्यूरो/ पाकुड़ (पाकुड़िया)
पाकुड़िया झारखंड राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार घूसखोरी लुटखसोट बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को पाकुड़िया में जनाक्रोश रैली निकालकर महामहिम राज्यपाल के नाम बीडीओ पाकुड़िया को ज्ञापन सौपा।
भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विजय भगत के नेतृत्व में रैली सिदोकान्हु चौक से निकलकर नारे लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची जहां बीडीओ को ज्ञापन सौंपने के बाद रैली पाकुड़िया चौक वापस लौटी और एक सभा में तब्दील हो गई ।
रैली में सरकारी योजना मनरेगा प्रधानमंत्री आवास गाय शेड बकरी शेड में पीसी पगड़ी लेना बंद करो, बालू ,पत्थर,कोयला का लूट बंद करो , हेमंत सरकार मुर्दाबाद आदि गगन भेदी नारे लगाए जा रहे थे । रैली के दौरान सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश मंत्री सह पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन ने कहा कि झारखंड राज्य में हेमंत सोरेन सरकार अपनी चुनाव पूर्व किए वायदे को पूरा करने में बिल्कुल ही विफल हो गई है । बेरोजगारी बढ़ गई है, राज्य में भ्रष्टाचार निरंकुश हो गई है,राज्य में बालू ,कोयला और पत्थर जैसे खनिज संपदा की लूट चल रही है,हेमंत सरकार भ्रष्टाचार की आखंड में डूबी हुई है,इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान रैली में किया। इस दौरान सभा में दूर्गा मराण्डी प्रदेश उपाध्यक्ष, अ.ज.जा. मोर्चा शीला रानी हेम्बरम, महामंत्री तपन मंडल, जिला उपाध्यक्ष तमाल बनर्जी, कार्यक्रम प्रभारी,जोगेश टूडू जिला अध्यक्ष अजजा मोर्चा,जयसेन बेसरा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा तपन मंडल ने भी संबोधित कर हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष विजय भगत,हृदयानन्द भगत,बृजमोहन चौबे,बर्षण टूड,संजीव भगत,शुकलाल मिर्धा,अभीमन्यु भंडारी,उमाशंकर सिंह,प्रकाश मुर्मू,एलियन हॉंसदा,राकेश मरांडी,वकिल हेम्बरम,कलम हॉंसदा,चुण्डा पुरखा,नागेर अंसारी,सफिक आलम,लाल महमद अंसारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments