राष्ट्रीय सुंडी समाज संगठन,गोड्डा के जिला महामंत्री तारेश मंडल को बनाया गया।
इसके साथ ही ग्रामीणों के बीच लड्डू का वितरण किया गया। इस मौके पर मंडल समाज ने कहा कि पूरे गोड्डा जिले में सुंडी समाज के लोगों को एकजुट कर संगठित करना है । उन्होंने कहा सुंडी जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिए सुंडी बहुल गांव में बैठक कर अपनी आवाज को सरकार तक पहुंचाना है ।
उन्होंने कहा हमारे समाज के सभी नारी को शिक्षा देनी है। विवाह में दहेज प्रथा पर पूर्णतः रोक लगानी है। एवं समाज को नशा मुक्त करने के लिए एक ठोस कदम उठाया जाएगा। सुंडी समाज को एक आदर्श समाज बनाने के लिए आप सभी लोगों की सहयोग की जरूरत है। उन्होंने कहा आपसी एकजुटता से ही एक आदर्श समाज का निर्माण हो सकता है। हमें आपसी मतभेद को भुलाकर जन सेवा एवं लोक सेवा की भावना को रखकर समाज को प्रगति करना है।
![]() |
नियुक्ति पत्र |
0 Comments