Translate

अडानी पावर प्लांट से निकल रहे धुंआ पर जांच की मांग

 

गोड्डा sp ओर Dc से मुलाकात करते विधायक प्रदीप यादव

आज गोड्डा समाहरणालय में गोड्डा DC एवं SP से पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव मुलाकात किया। झारखण्ड सरकार द्वारा पारित कानून "निजी कंपनियों में 75% स्थानीय युवाओं के नौकरी वाले कानून" जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने के मामले में एवं अडाणी प्लांट के चलने से निकलने वाले भयानक नॉइज पॉल्यूशन जिससे आसपास के लगभग 5 किलोमीटर के लोगों का सोना हराम हो गया है साथ ही धुवें से होने वाले प्रदूषण से हो रही परेशानी से अवगत कराया।

DC ने बताया है कि 5 नवम्बर को "75% रोजगार संबन्धी" मामले में असेसमेंट हेतु बैठक किया जाएगा। साथ ही प्रदूषण संबन्धी अन्य मामले की भी जांच की जाएगी।

साथ ही अगर इन विषयों पर (खास कर 75% रोजगार मामले में) कोई आनाकानी होता है तो एक बार पुनः आंदोलन करने के लिए मजबूर होउंगा।


*विधायक प्रदीप यादव


Post a Comment

0 Comments