गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
जिला परिवहन पधाधिकारी संतोष कुमार गर्ग के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधित कार्यक्रम सेंट जोसेफ एकेडमी स्कूल में चलाया गया।
कार्यक्रम के तहत बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया इस क्रम में उन्हें ट्रैफिक नियम से संबंधित अनोको जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को ट्रैफिक नियम के तहत विभिन्न लाइट की जानकारी दी गई। वही जेबरा क्रॉसिंग, सड़क पार करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। इसकी जानकारी यातायात के समय किन अन्य बातों का ध्यान रखना जरूरी है इसकी जानकारी आदि दी गई।
बच्चों से कहा गया कि वह अपने परिवार जो सगे संबंधी एवं रिश्तेदारों को आज कार्यक्रम के तहत बताई गई बातों से अवगत कराएं उन्हें यातायात नियम बताएं एवं पालन करने के प्रति प्रेरित करें साथ ही जब भी वह बाइक या चार पहिया वाहन में यात्रा करें। उस दौरान इन बातों का स्वयं भी ध्यान रखें एवं चालक से भी कहें कि वह यातायात नियम का अवश्य पालन करें।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को सड़क दुर्घटनाओं के कारण से अवगत कराया गया एवं बताया गया कि वह कौन से कारक है जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं साथ ही उन्हें इससे बचने के उपाय आदि भी बताएं गए।
0 Comments