Translate

प्रधानमंत्री ने टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को एशियन कप में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी।

दिल्ली

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को एशियन कप में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को दी बधाई। उन्होने अपने ट्वीट में कहा

"मैं मनिका बत्रा को एशियन कप में कांस्य जीतकर भारतीय टेबल टेनिस में इतिहास रचने के लिए बधाई देता हूं। उनकी सफलता पूरे भारत में कई एथलीटों को प्रेरित करेगी और टेबल टेनिस को और भी लोकप्रिय बनाएगी। @manikabatra_TT"

https://twitter.com/narendramodi/status/1594033743035269120?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1594033743035269120%7Ctwgr%5E276913086476d70354166eafb257be4fe1081680%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D1877450

Post a Comment

0 Comments