Translate

झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के कार्यों की समीक्षा की बैठक हुई आयोजित।

गुंजन आनंद  

ब्यूरो/ पाकुड़

झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति श्री लोबिन हेंब्रम की अध्यक्षता में रविवार देर शाम को बैठक का आयोजन पाकुड़ परिसदन के सभागार में किया गया।


इस दौरान उन्होंने तीन वर्षों के दरम्यान  पाकुड़ जिला अन्तर्गत आवंटित मद के अनुरूप किये जाने वाले व्यय के अलावा विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। 


लम्बित कार्यो का पूर्ण करने का दिया निर्देश

        इसके अलावे बैठक के दौरान झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति ने बैठक के दौरान राज्य सरकार के निदेशानुसार जिला स्तर को दिये लक्ष्य के अनुरूप किये गये कार्यों के अलावा शेष बचे कार्यों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही बैठक के दौरान झारखंड विधानसभा की अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति के सभापति ने जिलास्तर पर विभिन्न विभागों में स्वीकृत पद की जानकारी के अलावा नियुक्ति व स्वीकृत पदों के अनुरूप खाली पदों के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। बैठक के दौरान उन्होंने जिला अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करने के साथ आवंटित मद के अनुरूप किये गये व्यय की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी लक्ष्य विभागों को सरकार द्वारा तय किया गया है उसे शत प्रतिशत ससमय पूरा कर लें।


इसके अलावे उन्होंने जिला स्तर के अधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ इन लोगों तक सौ फीसद पहुंचे। इसका विशेष रूप से ध्यान रखें, ताकि अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।


मौके पर उप विकास आयुक्त मोहम्मद शाहिद अख्तर, अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू रानी स्वांसी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित एवं सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments