गोपाल शर्मा
झारखंड/ साहेबगंज
साहेबगंज जिला कांग्रेस कार्यालय में झारखण्ड़ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के माननीय अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर जी के आदेशानुसार जिला में “भारत जोड़ो यात्रा” को लेकर प्राप्त निर्देश के आलोक में साहेबगंज जिला के विधानसभा के प्रभारीगण, साहेबगंज जिला के प्रदेश डेलिगेट एवं प्रखण्ड अध्यक्षों को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने किया। बैठक में “भारत जोड़ो यात्रा” से संबंधित जिला स्तरीय, प्रखण्ड एवं पंचायत स्तरीय प्रस्तावित कार्यक्रम एवं वर्तमान में चल रहे कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा निर्देशित जिला स्तरीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने बताया कि जिला में कार्यक्रम के लिए प्रदेश द्वारा निर्देश प्राप्त हो चुका है। उसकी तैयारी के लिए कांग्रेस के विधानसभा प्रभारियों, प्रदेश डेलिगेट एवं प्रखण्ड अध्यक्षों के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है। साथ ही सभी प्रखण्ड अध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वो दो दिनों के अंदर अपने प्रखण्ड में पंचायत स्तरीय भारत जोड़ो कार्यक्रम के लिए विभिन्न पंचायतों का रूट तय कर अपने प्रभारी (प्रदेश प्रतिनिधि) को सौपें। साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी तय करते हुए पंचायत स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति कर उसकी सूची भी सौंपने का निर्देश दिया गया है।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रतिनिधि मुर्शाद अली, जिला उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि मो कलीमुद्दीन, प्रदेश प्रतिनिधि बासुकीनाथ यादव, प्रदेश प्रतिनिधि अशोक पासवान, जिला सचिव सह प्रदेश प्रतिनिधि सरफ़राज़ आलम, महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि अनिता सिंह, साहेबगंज नगर अध्यक्ष महेंद्र पासवान, साहेबगंज प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज ओझा, बोरियो प्रखण्ड राजेश ठाकुर, राजमहल प्रखण्ड अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे।
0 Comments