Translate

लिट्टीपाड़ा प्रखंड के लिट्टीपाड़ा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन, ग्रामीण विकास विभाग, सचिव श्री प्रशांत कुमार एवं उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर हुए शामिल।

गुंजन आनंद 

ब्यूरो/ पाकुड़

जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में मंगलवार को भी आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में लिट्टीपाड़ा प्रखंड के  लिट्टीपाड़ा पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण विकास विभाग सचिव श्री प्रशांत कुमार, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर शामिल हुए।


 उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत – हर घर को मिल सकें। सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाया गया है, जहां उनके द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन पत्र दिए व प्राप्त किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितने भी बुजूर्ग कार्यक्रम में शामिल हुए है और उन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा, वह अपना आवेदन जरूर जमा करें। पेंशन योजना के लिए कोटा को समाप्त कर दिया गया है।


आमजन पंजीकरण अवश्य कराएं


ग्रामीण विकास विभाग, सचिव श्री प्रशांत कुमार ने उपस्थित आमजनों से किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण अवश्य कराने की बात कहीं। कहा कि बिना पंजीकरण के आगे आपके मामले का निष्पादन हुआ या नहीं इसकी मानीटरिंग नहीं हो सकती। इसलिए पंजीकरण कर योजनाओं का लाभ प्राप्त करें। कहा कि कार्यक्रम में प्राप्त सभी आवेदनों पर सुनवाई कर निष्पादन किया जाएगा। कुछ आवेदनों को आज ही निष्पादित कर दिया गया, जबकि शेष को सप्ताह भर में निष्पादित कर दिया जाएगा। झारखंड सरकार इस कार्यक्रम के प्रति इतना गंभीर है इसको देखने के लिए, प्रदर्शित करने के लिए आज मैं यहां उपस्थित हूं मुझे देखकर यह प्रसन्नता हो रही है। इस उम्मीद से यह कार्यक्रम को चलाया गया है की समाज के अंतिम व्यक्ति तक जो सरकार की विभिन्न योजना चल रही है वह सभी हर व्यक्ति को मिले। सबसे जो महत्वपूर्ण योजना है जिसके ओर मैं आपका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं। वह है जो नई पेंशन आई है सर्वजनिक पेंशन स्कीम, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना इसका मतलब है कि जो भी इसके योग्य है वह सभी को इस योजना का लाभ मिलेगा और जितने भी हमारे नागरिक हैं व सम्मान के साथ जीने का अधिकार हैं।



विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी    


ग्रामीण विकास विभाग,सचिव- सह-जिला प्रभारी श्री प्रशांत कुमार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को दी। उन्होंने ग्रीन राशन कार्ड निर्माण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सोना सबरन धोती साड़ी योजना, फुलो झानों आर्शिवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ई श्रम पोर्टल पर श्रमिक निबंधन, जेएसएलपीएस द्वारा महिला समूह गठन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। 


विभिन्न स्टालों का ग्रामीण विकास विभाग, सचिव श्री प्रशांत कुमार व उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण


सभी विभागों द्वारा लगाएं गए स्टॉलों का ग्रामीण विकास विभाग, सचिव श्री प्रशांत कुमार व उप विकास आयुक्त ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉल पर उपस्थित पदाधिकारी/कर्मियों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। कहा कि कार्यों का निष्पादन योजनाबद्ध तरीके से करें, ताकि कहीं किसी तरह की कोई चूक नहीं हो। 


परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया वितरण


मौके पर ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच सरकारी योजनाओं का परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र को वितरित किया।


मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संजय कुमार, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, बीपीओ मानिक दास, एसएमपीओ पवन कुमार एंव काफी संख्या में पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments