हाजीपुर(वैशाली)जिले में तेज रफ्तार गाड़ियों का कहर जारी है।एक साथ आठ लोगों की मौत का गम जिले के लोग भूला भी नहीं सके थे कि एक बार फिर तेज रफ्तार ट्रक ने 3 साल की मासूम बच्ची को कुचल डाला।जिससे मौके पर ही मौत हो गई।मासूम बच्ची जन्दाहा बाजार के वार्ड नंबर 4 निवासी कंचन साह की पुत्री दिव्या कुमारी(3 साल) है।जो अपने घर से रोजाना आंगन बाड़ी में पढ़ने के लिए जन्दाहा बाजार के ही पटोरी रोड में जाती है।पढ़ाई कर लौट रही थी कि तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया।घटना की जानकारी मिलते ही बाजार में स्थानीय लोगों ने लाश को सड़क पर रख कर गांधी चौक पर सड़क जाम कर दिया।घटना के घंटो बाद पुलिस मौके पर पहुंच हालात को काबू में किया और लाश को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं घटना की खबर पर बच्ची के परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।गांव में मातम पसरा है।पिता कंचन साह बेटी के मौत से गम में निढाल है।
0 Comments