Translate

माननीय मुख्यमंत्री का ललपनिया आगमन कल लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ 22 वां अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन 2022 में होंगे शामिल

 तैयारी पूरी,माननीय मुख्यमंत्री का ललपनिया आगमन कल

लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ 22 वां अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन 2022 में होंगे शामिल

तैयारियों का अंतिम जायजा डीसी - एसपी ने लिया, अधिकारियों को दिया जरूरी दिशा - निर्देश





अमित कुमार की रिपोर्ट

गोमिया के ललपनिया स्थित लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ 22 वां अंतर्राष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन 2022 के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का सोमवार को डीसी श्री कुलदीप चौधरी - एसपी श्री चंदन झा ने जायजा लिया। उनके साथ जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे । 

डीसी - एसपी ने क्रम वार टेंट सिटी, विभिन्न पार्किंग स्थलों,लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ आदि स्थलों का निरीक्षण किया। द्वय पदाधिकारियों ने यहां पहुंचे श्रद्धालुओं से बात की। प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों के संबंध में पूछा। श्रद्धालुओं ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर प्रशन्नता व्यक्त की।

मौके पर डीसी - एसपी ने सबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया ।कहां कि जिसे जो दायित्व दिया गया है उसका सही से अनुपालन करेंगे।कहीं कोई चूक नहीं हो,इसे सुनिश्चित करेंगे। 

इससे पूर्व डीसी - एसपी ने पूजा समिति के अध्यक्ष श्री बब्ली सोरेन एवं सदस्यों के साथ श्यामली गेस्ट हाउस में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। 

मौके पर अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद,एसडीओ श्री अंनत कुमार, एसडीपीओ श्री सतीश चन्द्र झा,विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विवेक सुमन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री राहुल भारती,बीडीओ श्री कपिल कुमार सीओ संदीप अनुराग टोप्पो,सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments