गूंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़ ( हिरणपुर )
पाकुड़ जिला अंतर्गत हिरणपुर प्रखंड के मोहनपुर मोड़ में झामुमो के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित होकर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन का टीवी पर भाषण सुना, 1932 का खतियान और साथ में ओबीसी का 27% आरक्षण इत्यादि विधेयक को झारखंड विधानसभा से पारित होने के इस ऐतिहासिक निर्णय का जोरदार स्वागत किया l
इसकी खुशी में झामुमो के कार्यकर्ता खुशी में झूम उठे और एक दूसरे को मिटाएं खिलाएं इस दौरान हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगाए आदिवासी एवं मूलवासियों ने खुशी का इजहार किया l
इस मौके पर झामुमो नेता सह जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष विकास साहा, छोटू मोमिन, पप्पू अंसारी, नारायण साहा, हारूप गोराई, मैमुद्दीन अंसारी, मतीन अंसारी, कबीर मोमिन, बसीर अंसारी, सहीजमाल मोमिन सहित दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments