Translate

अपनी बात उपायुक्त खड़े होकर समस्या की जानकारी लें और जनता बैठकर अपनी पीड़ा को बताएं

अपनी बात उपायुक्त खड़े होकर समस्या की जानकारी लें और जनता बैठकर अपनी पीड़ा को बताएं 

ऐसे उपायुक्त से जिला और राज्य दोनों गौरवान्वित हुआ करते हैं

जनता के प्रति ऐसा समर्पण मैंने 32 वर्ष की पत्रकारिता में पहली बार देखा ।

- विनय मिश्रा




   भारतीय प्रशासनिक सेवा 2014 बैच के अधिकारी भोर सिंह यादव को रांची में अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में पदस्थापित रहने के दौरान इनकी बेहतर और उत्कृष्ट कार्य प्रणाली से लोकप्रिय रहे थे। अनियमितता बरतने वालों की इन्होंने खूब खोज खबर ली और अपने बेहतर कार्य प्रणाली से काफी लोकप्रिय अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी। इसके बाद श्री यादव गोड्डा के डीडीसी बनाए गए और इन्होंने गोड्डा जिला में व्यापक रूप से विकास कार्यों को गति प्रदान की और गोड्डा के उपायुक्त बने तथा इस जिला को विकास के मामले में विकसित जिला बनाया।

कुछ समय पूर्व लातेहार के उपायुक्त बनाए गए और अपने पदस्थापना काल के दौरान जिलावासियों की मर्म और पीड़ा को जानने के पश्चात आज उन्होंने जनता दरबार में उपायुक्त का जनता के प्रति ऐसा स्नेह और आदर ने उपायुक्त की छवि को और भी बेहतर बनाया है दृश्य यह है कि आज एक महिला अपनी समस्या और पीड़ा लेकर उपायुक्त के पास पहुंची उपायुक्त ने खड़े होकर उसकी समस्या सुनी और जानी वहीं महिला कुर्सी में बैठ कर अपनी समस्या को बताया। उपायुक्त की यह अपनत्व स्नेह की भावना जिलावासियों के लिए मर्मस्पर्सी और उदारता का परिचायक है।

हमें ऐसे उपायुक्त पर गर्व है।

  

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार

किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार

किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार

जीना इसी का नाम है

Post a Comment

0 Comments