Translate

उपायुक्त राम निवास यादव ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण, साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य तैयारियों का लिया जायज़ा।

गोपाल शर्मा 

झारखंड/ साहेबगंज

लोक आस्था का महापर्व छठ खरना के साथ शुरू हो चुका है। इस अवसर पर 30 अक्टूबर की संध्या को छठ व्रती एवं श्रद्धालुओं द्वारा संध्या बेला में डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया जाना है तथा 31 अक्टूबर सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देकर छठ पूजा संपन्न किया जाना है।


छठ पर्व को देखते हुए उपायुक्त राम निवास यादव की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न छठ घाटों,जलाशय, तालाब, सरोवर आदि की साफ-सफाई की व्यवस्था वहां समुचित प्रकाश की व्यवस्था, इस दौरान सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराया जा रहा है।

इसी को लेकर अभी तक हुई तैयारियों की प्रगति का जायजा लेने आज उपायुक्त राम निवास यादव ने पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ चानन घाट, शकुंतला सहाय घाट, बिजली घाट, गोपालपुर घाट ,शीतला स्थान घाट,शोभनपुर भट्टा घाट एवं अन्य घाटों का निरीक्षण किया।


इस क्रम में उन्होंने इन घाटों की साफ-सफाई की व्यवस्था प्रकाश एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो तथा कहा कि छठ व्रतियों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले मार्गों की साफ-सफाई कराना भी सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने यातायात व्यवस्था के सुचारू रूप से चलने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए। को ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से लाइफ जैकेट गोताखोर एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था पहले से सुदृढ़ कर लें। ज्ञात हो कि विभिन्न छठ घाटों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल भी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से नदी तट पर बैरिकेडिंग आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।


निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के अलावे, अपर समाहर्ता विनय मिश्र, कार्यपालक दंडाधिकारी मिथिलेश झा,अनुमंडल पदाधिकारी सदर साहिबगंज राहुल जी आनंद जी, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे एवं अन्य उपस्थित थे।


 

Post a Comment

0 Comments