ब्यूरो/ पाकुड़
लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन यातायात व्यवस्था को लेकर मुस्तैद है,ताकि व्रतियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो
छठ पर्व के अवसर पर पहली अघ्य के दिन 30 .10. 2022 को पाकुड शहर के अंदर वाहनों का आवागमन 2 बजे दोपहर से बंद कर दिया जाएगा। पुनः रात्रि 10:00 बजे से वाहनों का परिचालन शुरू होगा और 1:00 बजे रात तक यानी दिनांक 31.10.2022 तक चलेगा। फिर सुबह 8:00 बजे से छोटी गाड़ियों का शहर में आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। 31.10.2022 दिन के 1:00 बजे से 2:00 बजे तक कोई भी भारी वाहनों का आवागमन शहर के अंदर प्रतिबंधित रहेगा। छठ महापर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था बनाए रखने शहर के अंदर सड़क के किनारे दुकान के सामने किसी प्रकार की वाहन खड़ी ना करें। इससे शहर के अंदर ट्रैफिक व्यवस्था में समस्या उत्पन्न हो रही है इसी के मद्देनजर शनि मंदिर के बगल में नगर पालिका की दुकान शेड के सटे जो खाली जगह है वहां पर दो पहिया वाहनों का पार्किंग स्थान बनाने का निर्णय लिया गया है। ताकि शहर के अंदर या दुकानों के सामने दो पहिया वाहन खड़ी ना कर पार्किंग में खड़ी करें ये प्रतिदिन के लिए पार्किंग स्थान बनाया गया है। डीसी निवास मोड के पास (मदर टेरेसा मोड़) बस स्टैंड के बगल में ऑटो रिक्शा , टोटो रिक्शा स्टैंड बनाया गया है। डीसी निवास के बगल में बस स्टैंड के पास जो खाली जगह है उसमें एसडीओ निवास या कोर्ट के आसपास फूल पौधे बेचने वाले को सिफ्ट किया जाएगा ।अब फूल पौधे वही बेचे जाएंगे ।
मौके पर एसडीपीओ , थाना प्रभारी, कार्यपालक पदाधिकारी , चेंबर ऑफ कॉमर्स, ऑटो टोटो रिक्शा संघ , ट्रक एसोसिएशन संघ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
0 Comments