गुंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
बुधवार देर शाम को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।
शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों एवं आवेदनों के निष्पादन की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने एवं शिविर के दौरान प्राप्त हो रहे आवेदनों को त्वरित निष्पादित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त कर उन्हें यथा शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना का लाभ देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान कैंप में आए सभी योग्य लोगों को नया राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जिले के सभी जरूरतमंद लोगों को कंबल उपलब्ध कराने का सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया। वहीं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान उन्होंने ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को पेंशन के लाभ से आच्छादित करने का सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, 15 वे वित्त आयोग, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना आदि जैसी सभी कल्याणकारी योजनाओं के तहत ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त कर सभी योग्य लोगों को लाभ देने का निर्देश दिया।
मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ समेत अन्य उपस्थित थे
0 Comments