गुंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर एवं जमशेरपुर पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन, राजमहल सांसद विजय हांसदा हुए शामिल।
सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का सांसद समेत अन्य पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण, प्राप्त आवेदनों का ली जानकारी
ऑन स्पॉट प्राप्त आवेदनों को स्वीकृत कर लाभुकों के बीच परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया वितरण।
जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में पाकुड़ प्रखंड अंतर्गत रामचंद्रपुर एवं जमशेरपुर पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
राजमहल सांसद श्री विजय सांसद भी कार्यक्रम में शामिल हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का यह दूसरा वर्ष है, जो पिछले वर्ष की कार्यक्रम के अपार सफलता और सहयोग का परिणाम आप। उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों को कहा कि शिविर में पहुंचने वाले सभी लाभुकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो, इसे सुनिश्चित करें। पंचायत क्षेत्र में सभी योजनाओं के लाभुक हो। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पंचायत हर घर, समाज के अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचाना है। सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया है, जहां उनके द्वारा संचालित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।सांसद विजय हांसदा ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मौके पर उपस्थित ग्रामीणों/लोगों को दी। उन्होंने ग्रीन राशन कार्ड निर्माण, सोना सबरन धोती - साड़ी योजना, फुलो झानों आर्शिवाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, ई श्रम पोर्टल पर श्रमिक निबंधन, जेएसएलपीएस द्वारा महिला समूह गठन, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
विभिन्न स्टालों का सांसद ने किया निरीक्षण
सभी विभागों द्वारा लगाएं गए स्टॉलों का सांसद विजय हांसदा, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, पाकुड़ विधायक प्रतिनिधि श्री देबु विश्वास, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री मुकुल राज, पाकुड़ बीडीओ मो० शफीक आलम, अंचलाधिकारी श्री आलोक वरण केसरी आदि ने निरीक्षण किया। उन्होंने स्टॉल पर उपस्थित पदाधिकारी/कर्मियों से प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और निष्पादन से संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया। कहा कि कार्यों का निष्पादन योजनाबद्ध तरीके से करें, ताकि कहीं किसी तरह की कोई चूक नहीं हो।
परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र का किया वितरण
मौके पर ऑन स्पॉट स्वीकृत लाभुकों के बीच सरकारी योजनाओं का परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र को वितरित किया।
0 Comments