गुंजन आनंदब्यूरो/ पाकुड़ मुफस्सिल थाना अंतर्गत अंजना गांव की रहने वाली निर्भया ( काल्पनिक नाम ) पिता हकीमुद्दीन शेख के लिखित आवेदन पर मुफस्सिल थाना ने नाबालिक लड़की के साथ रेप तथा मारपीट करने का केस दर्ज किया है। जिसमें अभियुक्त बनाया गया है रब्बान शेख पिता नूर इस्लाम, नादिरा बीबी पति नूर इस्लाम, नूर इस्लाम शेख पिता नौशाद शेख सभी अंजना ग्राम के निवासी हैं। जिनके ऊपर पाकुड़ मुफस्सिल थाना कांड संख्या 268 /22 धारा 376/504/34 तथा पोक्सो एक्ट के तहत 4/8 का केस दर्ज किया है।
0 Comments