Translate

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने चलाया जांच अभियान।

 


गुंजन आनंद

ब्यूरो/ पाकुड़
आगामी त्योहारों के दौरान जिलेवासियों को मिलावटी खाद्य पदार्थों से बचाने के मद्देनजर अभिहित अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित के निर्देश पर गुरुवार को जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री धनेश्वर हेंब्रम के द्वारा जिले के विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की गई।


इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के द्वारा मां भवानी मार्केट स्थित खाद्य प्रतिष्ठान शुद्ध स्वीट्स एवं मिल्क पार्लर, माँ तारा सागर स्वीट्स, अम्बा स्वीट्स, हीरा स्वीट्स में खाद्य पदार्थों की जांच की गई। वहीं विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से मिठाइयों व अन्य खाद्य सामग्रियों का सैंपल भी लिया गया जिसके उपरांत सैंपलों को जांच के लिए राज्य प्रयोगशाला में भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments