Translate

ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ शाखा का प्रयास लाया रंग, रेलवे स्टेशन मैदान पाकुड़ में कम्युनिटी हॉल को बनाने की मिली स्वीकृति।

 गुंजन आनंद

ब्यूरो/ पाकुड़
ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन पाकुड़ के शाखा सचिव संजय ओझा ने गत माह मंडल प्रबंधक हावड़ा को पत्राचार के माध्यम से पाकुर में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के चिकित्सा संबंधी सुविधाओं के विस्तार हेतु किसी निकटवर्ती (धुलियान स्थित )नर्सिंग होम के साथ जोड़ने एवं पाकुड़ में कार्यरत कर्मचारियों के सुविधा हेतु एक कम्युनिटी हॉल बनाने संबंधी निवेदन किया था।

 
दिनांक 17.10.2022 से 19.10 . 2022 तक चलने वाली पीएनएम मीटिंग में मंडल प्रबंधक हावड़ा एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ होने वाली मासिक बैठक में पुनः इस विषय को उठाया गया एवं मंडल प्रबंधक हावड़ा को इस बात से संतुष्ट किया जा सका की इन सुविधाओं के होने से रेल कर्मचारियों का कार्य के प्रति समर्पण में वृद्धि होगी और वह इस बात से आप संतुष्ट होंगे कि रेल प्रशासन कर्मचारियों की सुविधाओं के प्रति संवेदनशील है। इससे कर्मचारियों की उत्पादकता अपने उच्चतम स्तर पर बनी रहेगी। मंडल प्रबंधक हावड़ा ने आश्वासन दिया कि इन विषयों को लेकर इसके त्वरित समाधान के लिए एक टीम पाकुर जाएगी और दोनों मांगों को यथाशीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments