Translate

भाजपा सरकार हो गई है तानाशाही, धर्म के नाम पर फैला रही है नफरत :- उदय लखवानी

गुंजन आनंद
ब्यूरो/ पाकुड़
जिला कांग्रेस अध्यक्ष उदय लखमानी के निर्देश पर पाकुड़ प्रखण्ड स्थित मनिरामपुर पंचायत मे "भारत जोड़ो यात्रा" कार्यक्रम स्थानीय मुखिया मोजिबुर रहमान के नेतृत्व में किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिला अध्यक्ष उदय लखमानी, जिला सचिव कृष्णा यादव, चीफ इनरोलर सोनु आलम एवं मन्सार शेख उपस्थित थे।


 जिला अध्यक्ष उदय लखवानी ने बताया कि कांग्रेस के "भारत जोड़ो यात्रा" कार्यक्रम में आम जनता का जोरदार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के तानाशाही नीति, संवैधानिक संस्थाओं का विपक्ष के नेताओं के विरुद्ध गलत इस्तेमाल एवं धर्म के नाम पर नफ़रत फ़ैलाने वाली नीति के खिलाफ हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी "भारत जोड़ो यात्रा" कार्यक्रम के तहत कन्याकुमारी से काश्मीर तक 3570 कि.मी.पैदल यात्रा कर रहे हैं। इसी कड़ी मे आज मनिरामपुर पंचायत में अभूतपुर्व "भारत जोड़ो यात्रा" निकाली गई । ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के मार्गदर्शन मे पुरे जिले में यह यात्रा निकाली जा रही है।

मौके पर मनिरामपुर पंचायत के उप-मुखिया सैदुर रहमान,पंचायत समिति सदस्य शेख सैफुद्दीन,वार्ड सदस्य खुर्शिद आलम, वार्ड सदस्य मंजारुल इस्लाम, वार्ड सदस्य जमाल शेख,सफ़िकुल इस्लाम अशरफ़ अली, मोजू,जोहार, अन्सारुल शेख,ताजमूल हक,शमसुल आदि मौजूद थे।