Translate

रेल यात्री सेवा समिति ने इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए डीआरएम को सौंपा ज्ञापन।

 गोपाल शर्मा

साहेबगंज/ बरहरवा
पाकुड़ से पूर्व विधायक और रेल यात्री सेवा समिति के चेयरमैन अकिल अख्तर के निर्देशानुसार रेल यात्री सेवा समिति ने गुरुवार देर शाम गुमानी स्टेशन मास्टर के माध्यम से हावड़ा मंडल रेल प्रबंधक को 13011 - 13012 मालदा हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का गुमानी स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हावड़ा डीआरएम गुमानी स्टेशन का निरक्षण करने के लिए आना था, जिसके मद्देनजर समिति ने अपनी मांगों को लेकर यह ज्ञापन सौंपा। रेल यात्री सेवा समिति के सचिव मास्टर मुजीबुर रहमान ने आवेदन में उल्लेख किया है कि गुमानी क्षेत्र के यात्रियों के हित के लिए गुमानी स्टेशन पर मालदा हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव किया जाए। गुमानी स्टेशन हावड़ा मंडल का आखिरी स्टेशन है। गुमानी एक अधिक आबादी वाला क्षेत्र है और रेल सेवा के अलावा यातायात का कोई अन्य साधन नहीं है। भारी संख्या में यात्रियों को अपने दैनिक व्यवसाय, इलाज व अन्य कार्यों के लिए हावड़ा, कोलकाता, बर्दवान आदि आने-जाने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए उपरोक्त ट्रेन का ठहराव गुमानी स्टेशन पर किया जाना अतिआवश्यक है। वहीं आजसू प्रखंड प्रभारी मो. मोसब्बर ने कहा कि पूर्व विधायक सह आजसू केंद्रीय उपाध्यक्ष अकिल अख्तर रेल यात्री सेवा समिति के माध्यम से मालदा हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए काफी दिनों से प्रयासरत हैं। इसके लिए उनके नेतृत्व और दिशा निर्देश के अनुसार आवश्यक तैयारी चल रही है, दर्जनों ज्ञापन और आवेदन उच्च पदाधिकारियों को भेजा गया है। बहुत जल्द गुमानी वासियों को इस ट्रेन के ठहराव के रूप में सौगात मिलेगी।
मौके पर समिति के अध्यक्ष सेताबुद्दीन खान, महताब हुसैन, आजसू जिला सचिव मो. सायेबान, आजसू प्रखंड प्रभारी मो. मोसब्बर, वरिष्ठ कार्यकर्ता अब्दुल मालेक, प्रखंड उपाध्यक्ष अंसार अली, पंचायत सचिव गोफरान अली, प्रखंड मीडिया प्रभारी फारोग अहसान, सोशल मीडिया कोर्डिनेटर मसूद आलम, पंचायत अध्यक्ष हबीबुर रहमान, राधे साहा, राकेश साहा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments