Translate

छठ समिति वैसे छठ व्रतियों को छठ घाट में जगह देगी जो निर्धन है उन्हें निशुल्क: घाट देगी :- उदय लखमानी


गुंजन आनंद 

ब्यूरो/ पाकुड़ 

श्री श्री108 छठ घाट समिति के अध्यक्ष श्री उदय लखमानी लगातार घाट में साफ सफाई व लाइट का काम खुद की देखरेख में करवा रहे है आज घाट में हो रहे कार्यो की निरक्षण खुद करते हुए वहाँ उपस्थित कर्मियों को साफ सफाई व कार्यो में गुणवत्ता लाने का निर्देश देते हुए कहा कि छठ व्रतियों को यहाँ किसी भी तरह की परेशानी न हो हमे इसकी चिंता है हम चाहते है कि छठ व्रतियों को हर तरह की सुविधा मिले इस बार हमलोगों ने निर्णय लिया है कि वैसे छठ वर्ती जो छठ पूजा करते है लेकिन उनके पास पैसे की कमी है और घाट लेने में असमर्थ है उन्हें निशुल्क घाट में जगह दिया जाएगा साथ ही प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी अध्यक्ष श्री उदय लखमानी ने जिले भर के तमाम छठ व्रतियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।



Post a Comment

0 Comments