Translate

आकांक्षा नगर मे कचरा उठाने में फैल

डोर टू डोर की बात तो दुर ,गली मसल्लो तक की सफाई फैल










नगर परिषद क्षेत्र मैं जब से आकांक्षा कंपनी को कचरे का निष्पादन करने के लिए दिया गया है तब से हर पर्व त्योहारों में कचरे का उठाव बंद कर दिया जाता है। वार्ड पार्षद प्रथम गाड़िया ने बताया कि कंपनी को प्रत्येक दिन कचरा उठाने का टेंडर मिला है जबकि कंपनी 4 दिन रविवार कह कर कचरे का उठाव नहीं करती बल्कि 4 दिन 5 दिन हड़ताल के नाम पर कचरे का उठाव नहीं करती, एक हफ्ता गाड़ी खराब होने का बहाना करके कचरे का उठाव नहीं किया जाता है। महीने में बमुश्किल 10 से 15 दिन कचरे का उठाव किया जाता है, वह भी जहां-तहां छोड़ छोड़ कर।

कंपनी की मनमानी इस कदर बढ़ गई है ,नाली का कचरा निकाले हफ्ते बित जाते हैं फिर भी कचरे का उठाव नहीं किया जाता है।

श्री गाड़िया ने बताया कि पूर्व में नगर परिषद की मात्र चाराड़ियां सभी वार्डो काा उठाओ आसानी से करती थी जबकि अभी आकांक्षा की 20 गाड़ियां कचरे का उठाव नहीं कर पाती, कहीं न कहीं इस में घोर अनियमितता दिखती है अगर करीने से जांच करवाई जाए तो इसमें गड़बड़ी साफ नजर आएगी। यदि आकांक्षा कचरे का उठाव नहीं करती है तो इसका टेंडर सरकार को अविलंब रद्द करना चाहिए एवं दूसरी एजेंसी को आगे लाकर कचरे का उठाव करवाना चाहिए। जिससे हमारा नगर स्वच्छ और सुंदर बन सके।

Post a Comment

0 Comments