Translate

20 अक्टूबर 2022 प्रेस-विज्ञप्ति








झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन ने कुछ निजी विद्यालयों के प्रबंधकों द्वारा बढ़ाये गए मनमानी फीस का घोर विरोध किया है। झारखंड पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय राय एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ ने कहा है कि निजी विद्यालयों ने विभिन्न मदों में फीस बढ़ाई है जो विद्यालयों के मनमाने पन को दर्शाती है । एसोसिएशन ने मनमानी फीस शीघ्र वापस लाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कई अभिभावकों ने शिकायत की है कि मासिक फीस, बस किराया, लेट फाइन तथा अन्य मदों में बढ़ोतरी काफी की गई है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में डीएवी ग्रुप ने लेट फाइन के नाम पर प्रति माह 350 रुपए की वसूली कर रही है। गांधीनगर डीएवी से भी कई अभिभावकों की शिकायत आया है। जो कि बिल्कुल गलत है। कोरोना काल से अभिभावकों की आर्थिक स्थिति पर अनुकूल प्रभाव पड़ा है। राज्य सरकार ने भी निजी विद्यालयों को कई गाइडलाइन जारी की है किंतु निजी विद्यालयों के प्रबंधकों का मनमानी जारी है। उन्होंने कहा कि फीस बढ़ोतरी को शीघ्र नहीं रोका गया तो एसोसिएशन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। एसोसिएशन शीघ्र ही स्कूल प्रबंधकों से मुलाकात कर इस संबंध में विस्तृत जानकारी लेगी। तथा राज्य सरकार को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Post a Comment

0 Comments