Translate

सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ लेकर अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं चंचल कुमारी

 गोपाल शर्मा

झारखंड/ साहेबगंज
तालझारी प्रखण्ड के मोतीझरना पंचायत में आयोजित "आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार" कार्यक्रम में तालझारी प्रखण्ड निवासी चंचल कुमारी को सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अंतर्गत ढाई हजार रूपये का अनुदान मिला। चंचल ने राज्य सरकार की ओर से मिले इस अनुदान के लिए माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि वे अपनी पढ़ाई आगे भी जारी रखेंगी। भविष्य में पढ़ाई लिखाई कर डॉक्टर बन लोगों की सेवा करना चाहती हैं।


सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का उद्देश्य बालिका शिक्षा पर जोर, बाल विवाह प्रथा का अंत, महिला शक्तिकरण, किशोरियों को अपने जीवन के संबंध में स्वतंत्र निर्णय लेने हेतु सक्षम बनाना है। इसमें कक्षा 8वीं में ढाई हजार रूपये, कक्षा नौवीं में ढाई हजार रूपये, कक्षा 10वीं में पांच हजार रूपये, कक्षा 11वीं में पांच हजार रूपये, कक्षा 12वीं में पांच हजार रूपये और 18-19 वर्ष के आयु की किशोरी को एकमुश्त 20 हजार रूपये अनुदान राज्य सरकार दे रही है।

Post a Comment

0 Comments