डी ए वी तेनुघाट में आयोजित हुआ नवरात्रि-उत्सव .....
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट ---- गुरुवार 25 सितंबर को डी ए वी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में नवरात्रि उत्सव का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। प्रार्थना सभा के बाद सी सी ए कार्यक्रम के अन्तर्गत एल के जी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
जिसमें छोटे-छोटे बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य एवं शक्ति स्वरूपा माँ जगदम्बे के नौ रुपों की सुंदर छवि उकेरी गई। वहीं भक्तिपूर्वक गीतों पर नृत्य माँ काली के उग्र रुप की झाँकी प्रस्तुत की गई। जिसे देखकर सब मंत्र -मुग्ध हो गए। प्राचार्या स्तुति सिन्हा ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में भाग लेने से बच्चों में अनूठी प्रतिभा विकसित होती हैं। तथा कार्यक्रम में शामिल बच्चों एवं अभिभावकों तथा शिक्षिकाओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएँ दी ।
बताया कि आज का यह कार्यक्रम सी सी ए प्रमुख लक्ष्मी गुप्ता एवं असगर अली के निर्देशन में काजल कुमारी,
निकिता सिन्हा, श्यामली कुमारी, अंजू कुमारी एवं जयंत कुमार के सहयोग से सम्पन्न हुआ एवं संचालन अंग्रेजी शिक्षिका साक्षी श्रेया के द्वारा किया गया।
0 Comments