Translate

जेसीआई एक्सपो के दूसरे व तीसरे दिन ग्राहकों की भरमार, लोगों में उत्साह

जेसीआई एक्सपो के दूसरे व तीसरे दिन ग्राहकों की भरमार, लोगों में उत्साह

जेसीआई राँची के द्वारा 16 से 22 सितंबर तक मोराबादी मैदान में एक्सपो लगाया गया है। एक्सपो के दूसरे व तीसरे दिन मोराबादी में ग्राहकों की भारी भीड़ थी। सभी लोग एक्सपो में आने को लेके काफी उत्सुक थे। स्टॉल धारक काफ़ी खुश नज़र आए और उनको अच्छा कारोबार मिल रहा है।
स्कूल के बच्चो में भी खूब उत्साह है। स्कूलों में 60,000 फ्री स्टूडेंट पास बांटा गया है जिसमें एक झूले  की राइड व एक रॉलिक आइसक्रीम शाम 5 बजे तक फ्री है।
इसके अतिरिक्त हर दिन एक्सपो में लोगो के लिए कुछ ना कुछ इवेंट होते रहे है। पहले दिन फैशन शो का आयोजन हुआ। दूसरे दिन एक्सपो ट्रेसर हंट व डॉग शो का आयोजन हुआ। तीसरे दिन हेल्थी बेबी एंड मोम शो व योगा कंपीटीशन का आयोजन हुआ।
आज 'वॉयस ऑफ एक्सपो' सिंगिंग कंपीटीशन शाम 4.30 बजे से होना है। कल होने वाली मिडनाइट कार्निवल की भी सभी तय्यारियाँ पूरी कर ली गई है। शनिवार शाम में तंबोला गेम खिलाया जाएगा। परसो रविवार के इवेंट्स जो एक्स्पो में होने हैं वो हैं पेंटिंग कॉम्पटिशन, फ़ैन्सी ड्रेस कॉम्पटिशन और डान्स कॉम्पटिशन।
जेसीआई रांची से मोहित वर्मा व सिद्धार्थ जैन इनके शकुशल आयोजक है।

Post a Comment

0 Comments