Translate

आपको पूरी तरह से सावधान एवं तत्पर रहना होगा- एसडीओ, चास.

आपको पूरी तरह से सावधान एवं तत्पर रहना होगा- एसडीओ, चास...

===============================

आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा पर्व में बढ़ते हुए भीड़ को देखते हुए सिविल डिफेंस की ओर से आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन अनुमंडल कार्यालय चास स्थित सभागार में आयोजित किया गया...

===============================

आज दिनांक 15 सितंबर, 2025 को अनुमंडल कार्यालय चास स्थित सभागार में सिविल डिफेंस की ओर से आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन आगामी दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पूजा पर्व में बढ़ते हुए भीड़ को देखते हुए आयोजित किया गया, जिसमें बोकारो शहरी क्षेत्र एवं चास शहरी तथा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे पूजा के पूजा समिति के सदस्यों तथा पंडाल के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

आपको पूरी तरह से सावधान एवं तत्पर रहना होगा-

अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि पूजा आस्था की बात है हमलोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं, लेकिन आपको पूरी तरह से सावधान एवं तत्पर रहना होगा, जिससे किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो। 

सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन डॉक्टर एसपी वर्मा ने भीड़ नियंत्रण करने का उपाय बताया एवं राष्ट्रीय प्रशिक्षक डॉक्टर निशांत ने सीपीआर देने के तरीकों को प्रायोगिक तौर पर दिखाया तथा बेहोशी की हालत में घायल रोगियों की इलाज करने के प्राथमिक चिकित्सा का प्रदर्शन किया। साथ ही अन्य गुर सिखाया।

अग्निशमन पदाधिकारी श्री भगवान ओझा ने अग्निशामक यंत्रों के संचालन करने के तरीकों को भी समझाया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप मुरारी झा, जय प्रकाश सिंह, आस्तिक धीवर सहित सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक तथा सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

Post a Comment

0 Comments