बैठक में अनुपस्थित रहने वाले एमओआइसी से पूछा स्पष्टीकरण*
=========================
एएनसी जांच प्रदर्शन में लाएं सुधार, कसमार – नावाडीह – बेरमो प्रखंड दें विशेष ध्यान
=========================
ममता वाहन चालक सरकार द्वारा निर्धारित दर से गर्भवती महिलाओं/मां – शिशु को अस्पताल व घर तक पहुंचाएं, एमओआइसी करें सुनिश्चित
=========================
संस्थागत प्रसव में बोकारो जिला को टाप थ्री में लाने के लिए योजना बनाकर काम करें, शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराएं
=========================
यक्ष्मा स्क्रिनिंग के लिए अभियान चलाएं, आयुष्मान आरोग्य मंदिर को सप्ताह भर में शेष कार्यों को पूरा कराएं, कुपोषण उपचार केंद्र – मलेरिया की प्रगति का भी किया समीक्षा
=========================
समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने किया जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश
गुरुवार को समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले की विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश प्रदान किया गया।
अनुपस्थित एमओआइसी से पूछा स्पष्टीकरण
बैठक में कई प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआइसी) अनुपस्थित थे। उप विकास आयुक्त ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का सिविल सर्जन को निर्देश दिया। साथ ही बैठक में नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
एएनसी जांच में लाएं सुधार, विशेष ध्यान दें चिन्हित प्रखंड
गर्भवती महिलाओं की एएनसी (एंटीनैटल केयर) जांच की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि जांच की गुणवत्ता और संख्या में सुधार लाया जाए। विशेष रूप से कसमार, नावाडीह और बेरमो प्रखंडों में इस दिशा में योजनाबद्ध काम करने का निर्देश दिया।
ममता वाहन सेवा निर्धारित दर पर हो सुनिश्चित
बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि कई बार शिकायत मिलती है कि गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशु को अस्पताल एवं घर तक पहुंचाने के लिए ममता वाहन चालकों द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि की मांग की जाती है, जो सही नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सेवा सरकार द्वारा निर्धारित दर पर ही दी जानी चाहिए। इसकी सख्त निगरानी करने की जिम्मेदारी संबंधित एमओआइसी को दी। इस बाबत अपने स्तर से पत्र जारी करने एवं फ्लैक्स होर्डिंग लगाने को कहा।
संस्थागत प्रसव व शत–प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य
उप विकास आयुक्त ने कहा कि बोकारो जिले को संस्थागत प्रसव में राज्य के टॉप-थ्री जिलों में शामिल करने के लिए टीम के तहत विशेष योजना बनाकर कार्य करें। साथ ही सभी बच्चों का शत–प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया।
अभियान चलाकर प्रखंडों में यक्ष्मा स्क्रिनिंग करें
बैठक में उप विकास आयुक्त ने जिले में यक्ष्मा (टीबी) स्क्रिनिंग के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में संभावित मरीजों की पहचान कर उन्हें समय पर उपचार उपलब्ध कराएं। समीक्षा क्रम में जिले के 11 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में अधूरे कार्यों को सप्ताह भर में पूरा करने को कहा, ताकि जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
कुपोषण व मलेरिया की प्रगति पर किया समीक्षा
बैठक में जिले में संचालित विभिन्न कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) की प्रगति और मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की स्थिति की भी विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन दोनों क्षेत्रों में और बेहतर परिणाम लाने के लिए जमीनी स्तर पर ठोस कदम उठाएं।
मौके पर सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, अस्पताल उपाधीक्षक डा. एन पी सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डा. रेनु भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला समन्वयक विश्व स्वास्थ्य संगठन, प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
0 Comments