बोकारो के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांधडीह रेलवे साइडिंग में सनसनीखेज वारदात हुई। बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ट्रैक्टर चालक जादू सहिस को गोली मार दी। गोली चलाने के पहले उन्होंने एक पर्चा भी थमाया। हमलावरों ने एक के बाद एक पांच गोलियां चलाईं, जो उसके पेट, पैर और जांघ में लगीं।
गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल जादू कुमार को तत्काल बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में भर्ती कराया गया। बीजीएच कसुअलटी के इंचार्ज डॉ अवध कुमार ने बताया कि घायल का इलाज शुरू कर दिया गया है।डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।
वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक सवार अपराधी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने इलाके में सघन छापेमारी शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है। एसपी ने जांच कि कमान खुद संभाल ली है।
0 Comments