Translate

समाहरणालय परिसर में वाहन चालकों द्वारा प्रतिमा को किया गया था स्थापित

चालक संघ द्वारा आयोजित विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए उपायुक्त

====================== 

समाहरणालय परिसर में वाहन चालकों द्वारा प्रतिमा को किया गया था स्थापित

====================== 

समाहरणालय परिसर स्थित चालक संघ आरामगृह में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। जिसमें उपायुक्त श्री अजय नाथ झा शामिल हुए।

इस अवसर पर उपायुक्त ने अन्य अधिकारियों एवं चालक संघ के सदस्यों के साथ पूजा-अर्चना की और जिले के सर्वांगीण विकास एवं सभी की मंगलकामनाओं के लिए प्रार्थना की।

उपायुक्त ने वाहन चालकों को दी शुभकामनाएं

उपस्थित चालक संघ के सदस्यों को उपायुक्त ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं बल्कि मेहनतकश वर्ग के श्रम, कौशल और योगदान का सम्मान है। बिना आपके सहयोग के प्रशासनिक कार्य और विकास की रफ्तार संभव नहीं। उन्होंने सभी को हर्ष और उल्लास के साथ त्योहार मनाने की बात कहीं।

Post a Comment

0 Comments