Translate

राजसभा सांसद डॉक्टर महुआ मांझी के द्वारा बोरिंग का शिलान्यास किया गया

आज दिनांक 12.9.2025 को रांची के वार्ड नंबर 29 पहाड़ी टोला के ईदगाह मे राजसभा सांसद डॉक्टर महुआ मांझी के द्वारा बोरिंग का शिलान्यास किया गया जिसको वार्ड नंबर 29 के पार्षद पति फैयाज वारसी के द्वारा सफल किया गया जिसमें काफी लोग उपस्थित थे गौहर मुर्तज़ा शादाब शाह मुन्ना शाह आरिफ शाह कामरान शाह काफ़ी लोग उपस्थित थे।                    रिपोर्ट ताशफीन मुर्तज़ा की सीनियर रिपोटर रांची जोन करंट खबर न्यूज़ चैनल

Post a Comment

0 Comments