Translate

डीएमएफटी के तहत स्वीकृत सभी योजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करें- उपायुक्त, बोकारो

डीएमएफटी के तहत स्वीकृत सभी योजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करें- उपायुक्त, बोकारो...

=============================

योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी- उपायुक्त, बोकारो... 

============================= 

खनन से प्रभावित क्षेत्र में आमजन को ध्यान में रखकर डीएमएफटी के तहत कार्य योजना बनाएं- उपायुक्त, बोकारो...

============================= 

आज दिनांक 20 अगस्त, 2025 को उपायुक्त -सह- अध्यक्ष, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएमएफटी अनाबद्ध से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, भूमि सुधार उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी डीएमफटी श्री प्रभास दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री राजकुमार शर्मा सहित जिले के सभी कार्यकारी एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने कहा कि डीएमएफटी से जिस भी विभाग का कार्य होगा उन विभाग के पदाधिकारी उस कार्य के लिए नोडल पदाधिकारी होंगे एवं समय पर कार्य पूर्णता की जिम्मेदारी उसी पदाधिकारी की होगी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को टीम वर्क के रूप में कार्य संपादित करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा कि डीएमएफटी के तहत स्वीकृत सभी योजनाओं को तय समय सीमा के अंदर पूरा करें। 

समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश-

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने कहा कि जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा किया तथा कार्यकारी एजेंसियों को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डीएमएफटी निधि से जिले के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजनाएँ संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ आम जनता तक शीघ्र पहुँचना चाहिए। साथ ही बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क और अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी-

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने सभी एजेंसियों को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ कार्य करने पर बल दिया तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी।

खनन से प्रभावित क्षेत्र में आमजन को ध्यान में रखकर डीएमएफटी के तहत कार्य योजना बनाएं-

उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने संबंधित पदाधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि खनन से प्रभावित क्षेत्र के विकास हेतु आमजन की सुविधा के दृष्टिगत योजनाओं को स्वीकृत करें। साथ ही ऐसे क्षेत्रों के विद्यार्थियों के लिए प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थानों की व्यवस्था करें। 

Post a Comment

0 Comments