बधाई हो, बेटी हुई है... बेटियों के जन्म पर खुशी व उल्लास मनाएं
=============================
बेटियों को आगे बढ़ाने - सशक्त करने, समाज में बदलाव के लिए मानसिकता में बदलाव जरूरी
=============================
राज्य सरकार की मंईयां सम्मान योजना भी महिलाओं को सशक्त करने का माध्यम- बीडीओ, पेटरवार
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा के निर्देश एवं जिला समाज कल्याण विभाग के आदेश पर बाल विकास परियोजना पेटरवार एवं बेरमो द्वारा आज दिनांक 20 अगस्त, 2025 को " बधाई हो, बेटी हुई है " कार्यक्रम अनुमंडलीय अस्पताल, बेरमो एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार की मातृ–शिशु वार्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर सीडीपीओ पेटरवार चंदा रानी, बीडीओ पेटरवार श्री संतोष कुमार महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पेटरवार डॉ कुंदन राज, सीडीपीओ बेरमो श्री गीता कुमारी सोय, अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो प्रभारी डॉ शिवानी, उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो डॉ राहुल सिन्हा, हेल्थ मैनेजर श्री संजय प्रसाद, जीएन श्रीमती अलका वर्मा एवं महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती मुक्ति कुमारी, कुमारी सुमित्रा, रेखा कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे।
सबसे पहले सीडीपीओ पेटरवार चंदा रानी, बीडीओ पेटरवार श्री संतोष कुमार महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पेटरवार डॉ कुंदन राज, सीडीपीओ बेरमो श्री गीता कुमारी सोय, अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो प्रभारी डॉ शिवानी, उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो डॉ राहुल सिन्हा व अन्य सभी महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा नवजात बेटियों के अभिभावकों को क्रमवार उनके घर बेटी होने की उन्हें बधाई दी गई तथा बेटी के जन्म की इस खुशी को साझा करते हुए सभी पदाधिकारियों ने अभिभावकों को मिठाई खिलाई व केक काटकर उनका मुंह मिठा कराया गया। इसके साथ ही प्रसव के पश्चात आवश्यक मेडिकल कीट और बच्चों से संबंधित किट प्रदान किए गए। कार्यक्रम को जीवंत बनाने के लिए पारिवारिक गीत गाया गया। इससे अभिभावकों के चेहरे पर खुशी का पल साफ दिख रहा था। वो अपने आपको बहुत गर्व महसूस कर रहे थे।
जन्म पर उनके अभिभावकों को बधाई दें तथा मिठाई खिलाया -
कार्यक्रम में बीडीओ पेटरवार श्री संतोष कुमार महतो एवं सीडीपीओ ने कहा कि बेटी के जन्म को बोझ नहीं समझे, अपने आपको सौभाग्य समझें। साथ ही कहा कि अब जमाना बदल गया है बेटियों के जन्म को खुशी और उल्लास से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जब तक समाज में मानसिक स्तर पर बेटियों को लेकर समानता का भाव नहीं आएगा, तब तक असल बदलाव संभव नहीं है। उन्होंने सभी अपने-अपने क्षेत्रवासियों से आह्वान किया कि समाज में बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सुरक्षा जैसे सभी क्षेत्रों में समान अवसर दें। साथ ही, अपने आस पास बेटियों के जन्म पर उनके अभिभावकों को बधाई दें तथा मिठाई खिलाएं।
प्रखंड विकास पदाधिकारी पेटरवार श्री संतोष कुमार महतो ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना जैसे कार्यक्रम में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का ही एक माध्यम है। यह आवश्यक है कि अभिभावक अपनी बेटियों को आगे बढ़ने की पूरी आजादी दें और उनको प्रोत्साहित करें।
मौके पर कई चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, प्रशासनिक पदाधिकारी एवं परिजन उपस्थित थे।
0 Comments