जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए फरियादियों की उपायुक्त ने सुनी समस्याएं, मौके पर कई शिकायतों का किया गया समाधान...
=============================
समाहरणालय में जनता दरबार का हुआ आयोजन, 60 से ज्यादा लोगों की सुनी समस्या
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने शुक्रवार को साप्ताहिक जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए फरियादियों ने व्यक्तिगत, सामाजिक एवं प्रशासनिक मुद्दे सामने आए। जनता दरबार में जमीन पर अवैध कब्जा, अबुआ आवास योजना, मईया सम्मान की राशि भुगतान नहीं से संबंधित मामले, पेंशन, लंबित मानदेय का भुगतान, अंचल कार्यालय से संबंधित मामले, दाखिल खारिज, भूमि अतिक्रमण, जमीन पर अवैध कब्जा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सिविल सर्जन कार्यालय, डीसीएलआर चास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं अन्य मामले की समस्या से संबंधित मामले आए, जिसमें उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की जनता दरबार में मिले आवेदनों की प्राथमिकता के आधार पर जांच कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई होनी चाहिए और शिकायतकर्ता को इसकी जानकारी भी दी जाए।
जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लगभग 60 से ज्यादा लोगों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को मामलों के निष्पादन हेतु त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया।
मौके पर निदेशक डीपीएलआर श्रीमती मेनका, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा श्री पीयूष कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
0 Comments