मो० शबा की रिपोर्ट
तेनुघाट --- बोकारो जिला के हद में जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट के प्राचार्य बिपिन कुमार ने एक अगस्त को बताया कि विद्यालय में वर्ष 2025-26 में कक्षा 11 के रिक्त सीट के नामांकन के लिए आवेदन पत्र 10 अगस्त तक जमा कराया जा सकता है।
प्राचार्य कुमार ने बताया कि नामांकन के लिए सीबीएसई स्कूल के अभ्यर्थी या अन्य मान्यता प्राप्त राज्य बोर्ड के अभ्यर्थी आदि का दसवीं बोर्ड परिणाम के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा। बताया कि केवल वैसे छात्र ही पात्र होंगे जो विज्ञान में विषय में 60 प्रतिशत, गणित विषय में 60 प्रतिशत और प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो, वे अपना नामांकन के लिए विद्यालय के ईमेल: jnv.tenughat.bokaro@gmail.com पर या विद्यालय में ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।
0 Comments