Translate

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने किया जिला समन्वय समिति की बैठक, विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजनाओं – प्रगति का किया समीक्षा – समस्याओं के समाधान को लेकर दिया जरूरी दिशा – निर्देश, कार्य में तेजी लाने को कहा

विद्यालय – आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी – बिजली – शौचालय को करें दुरूस्तः उपायुक्त

=========================== 

05 नवंबर 2025 तक व्यवस्था सुदृढ़ करने का दिया निर्देश, विभाग से प्राप्त आवंटन, डीएमएफटी – सीएसआर से होगा काम

=========================== 

पदाधिकारी अपने कार्यालय परिसर का नियमित लें जायजा, स्रर्वजनिक शौचालय में नहीं हो कोई परेशानी, महिलाओं – दिव्यांगों के लिए अतिरिक्त शौचालय बनाएं

=========================== 

गोमिया के हुरलुंग में नव निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एक सप्ताह में करें हैंडओवर, पीएम फसल योजना के तहत किसानों का कराएं पंजीकरण – 05 दिनों में 70 फीसदी लक्ष्य हासिल करें

=========================== 

शिविर लगाकर छात्रों को प्रि मैट्रिक – पोस्ट मैट्रिक की शतप्रतिशत छात्रवृति भुगतान सुनिश्चित करें, शिविर लगाकर आधार मैपिंग कराने, सत्यापन का कार्य़ 07 दिनों में पूरा करने का पदाधिकारियों को दिया निर्देश

=========================== 

शिक्षा विभाग मर्जर के बाद खाली पड़े भवनों की सूची उपलब्ध कराएं – आजीविका योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन

=========================== 

धानकटनी महोत्सव मनाएं - धान अधिप्राप्ति शुरू होने से पूर्व की तैयारियों को करें पूरा, अभियान चलाकर किसानों का पंजीकरण कार्य में लाएं तेजी – लक्ष्य प्राप्त करें

=========================== 

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने किया जिला समन्वय समिति की बैठक, विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजनाओं – प्रगति का किया समीक्षा – समस्याओं के समाधान को लेकर दिया जरूरी दिशा – निर्देश, कार्य में तेजी लाने को कहा

=========================== 

    

समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को उपायुक्त श्री अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने और योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की बुनियादी सुविधाओं पर जोर

उपायुक्त ने शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग की समीक्षा क्रम में जिले के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय, पानी और बिजली की व्यवस्था की जानकारी ली। इस क्रम में वैसे विद्यालयों – आंगनबाड़ी केंद्रों को चिन्हित करते हुए व्यवस्था को सुदृढ़ करने को कहा। उन्होंने कहा कि आवश्यक कार्यों के लिए विभागीय आवंटन के साथ-साथ जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) और कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसब्लिटी (सीएसआर) मद से भी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए समाज कल्याण विभाग को आवंटन संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को हस्तांतरित करने और इस कार्य को आगामी 05 नवंबर 2025 तक हर हाल में पूरा करने का सभी बीडीओ को निर्देश दिया। कहा कि बुनियादी सुविधाओं की कमी नहीं होनी चाहिए।

सार्वजनिक शौचालयों का नियमित अंतराल पर करें निरीक्षण

बैठक के क्रम में सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कार्यालय परिसरों का नियमित निरीक्षण करें। इस क्रम में सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई का भी जायजा लें और व्यवस्था को दुरूस्त रखें। महिलाओं और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए अतिरिक्त शौचालय चिन्हित करें, जरूरत हो तो निर्माण के लिए जिला को प्रस्ताव भेजें। 

एक सप्ताह में हैंड ओवर की प्रक्रिया पूरा करें

समीक्षा क्रम में गोमिया प्रखंड के हुरलुंग में नव निर्मित आयुष्मान आरोग्य मंदिर को अगले एक सप्ताह के भीतर हैंडओवर की प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों को शीघ्र स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने किसी भी भवन अगर निर्माण कार्य पूरा हो गया तो, संबंधित विभाग को हैंडओवर की प्रक्रिया को बिना किसी विलंब के पूरा करने को कहा। 

बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लक्ष्य पूरा करें

उपायुक्त ने बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसानों का पंजीकरण अभियान चलाकर करने का जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने आगामी 05 दिनों में कम से कम लक्ष्य का 70 प्रतिशत प्राप्त करने को कहा। किसानों को योजनाओं का लाभ समय पर दिलाने के लिए संबंधित विभागों कृषि – सहकारिता आदि को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया।

छात्रवृत्ति भुगतान और शिविर लगाकर आधार मैपिंग करें

सभी प्रखंडों में शिविर लगाकर प्रि-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने का उपायुक्त ने डीईओ – डीएसई – डीडब्ल्यूओ को समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने सभी बीडीओ को सत्यापन कार्य - छात्रवृत्ति वितरण में किसी भी प्रकार की देरी नहीं करने को कहा। जिला स्तर पर टीम गठित कर शैक्षणिक संस्थाओं का सत्यापन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सितंबर माह में तिथि निर्धारण कर आधार सीडिंग और सत्यापन कार्य करने को कहा।

शिक्षा विभाग खाली विद्यालय भवनों की सूची उपलब्ध कराये

बैठक क्रम में शिक्षा विभाग को मर्जर (विलय) के बाद खाली पड़े विद्यालय भवनों की सूची जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि इन भवनों का उपयोग आजीविका योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन हेतु आने वाले में किया जाएगा, जिससे ग्रामीण युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा।

धानकटनी महोत्सव और धान अधिप्राप्ति से पूर्व का कार्य शुरू करें

उपायुक्त ने कहा कि आगामी दिनों में धानकटनी महोत्सव का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। सभी संबंधित विभाग इसके लिए भी से ही तैयारी में जुट जाएं। धान अधिप्राप्ति प्रारंभ होने से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। अक्टूबर माह में धान अधिप्राप्ति शुरू होगी। उन्होंने किसानों के पंजीकरण कार्य को अभियान चलाकर तेजी से किया जाए और निर्धारित लक्ष्य हर हाल में हासिल करें। 

विभिन्न विभागीय योजनाओं का किया समीक्षा, दिया निर्देश

बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न विभागों/कार्यालयों बीडोओ गोमिया, कल्याण, बीडीओ नावाडीह, पशुपालन, जेएसएलपीएस,ग्रामीण विकास शाखा, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाई जाए। जनता से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान पर जोर दिया जाए। जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन कर प्रतिवेदन शिकायत निवारण कोषांग में ससमय समर्पित करने को कहा। 

मौके पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार, डीपीएलआर श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री मुकेश मछुआ, डीसीएलआर चास श्री प्रभाष दत्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती मारूति मिंज, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री द्वारिका बैठा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी श्री पंकज दूबे समेत सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी, प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी – अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।   

Post a Comment

0 Comments