धूमधाम से दूसरे दिन भी हुआ भगवान श्री गणेश की पूजा
मो० शबा की रिपोर्टतेनुघाट ---- गुरुवार को दूसरे दिन भी भगवान गणेश जी की पूजा पूरे तेनुघाट और आसपास के क्षेत्र में भक्त गण ने किया। तेनुघाट में कई स्थानों मे कहीं सार्वजनिक रूप से तो कहीं अपने घर में पंडाल का निर्माण कर भगवान गणेश का प्रतिमा स्थापित कर पूजा करते हुए नजर आए। भक्तो ने अटूट आस्था के पूजा अर्चना किया। बताते चलें कि तीन दिन तक होने वाले इस पूजा के दूसरे दिन सुबह पूजा की और शाम में भगवान श्री गणेश की आरती करते हुए नज़र आए। इधर भक्तों ने पुजारी राजीव कुमार पांडेय के वैदिक मन्त्रचार के बीच पूजा अर्चना किया। वही पूजा अर्चना के बाद आरती की, तो प्रसाद का वितरण हुआ। इस दौरान तेनुघाट एफ टाइप में सार्वजनिक पूजा, आई टाइप कॉलोनी में अधिवक्ता हरि शंकर प्रसाद और रमेंद्र कुमार सिन्हा के निवास में पूजा हुआ। वहीं रमेंद्र कुमार सिन्हा के घर पर भजन कीर्तन करते हुए नज़र आए। जिसमें अनिल कुमार, जगदीश मिस्त्री, उदय कुमार सिंह, पंकज पाठक, सुदर्शन कुमार, विनय कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, योगेश नंदन प्रसाद, सुनीता सिन्हा, रीना सिन्हा, शालिनी सिन्हा, विभा विश्वनाथन, सुजाता प्रसाद, रूपा सिंह, निकिता कटरियार, ममता देवी, सीता देवी सहित अन्य कई भक्त गण मौजूद थे।जबकि देर शाम भक्तगण परिवार के साथ मंगलमूर्ति का दर्शन के लिए निकले। युवाओ से लेकर महिलाओं और युवतिया गणपति बप्पा के दर्शन के लिए निकले थे।
0 Comments