Translate

बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के अध्यक्षता में तेनुघाट स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी की गई ।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के अध्यक्षता में तेनुघाट स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी की गई । जिसमें अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी उपस्थित थे। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री सिंह ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को पिछले लंबित मामलों को समीक्षा करते हुए त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही पिछले माह में भी हुए अपराधिक घटनाओं को बारे में भी चर्चा करते हुए, अपराधियों पर निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है। और क्षेत्र में शांति व्यवस्था को रखना और और अपराधिक गतिविधि पर नज़र बनाए रखने की बात कही गई है। उपस्थित सभी पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए कहा की सभी लंबित कांडों को शीघ्र निष्पादन तय समय में करें। आगे बताया कि चोरी, छिनतई जैसे मामले को शीघ्र उद्भेदन करने पर जोर दे। बहुत से पेंडिंग कांडों का निष्पादन किया गया है और नई केशो का समीक्षा किया जा रहा है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी को उनके कार्य के प्रति की गई मेहनत पर हौसला बढ़ाते हुए सराहा है और निष्ठा पूर्वक कार्य करने की सलाह दिया।

Post a Comment

0 Comments