Translate

बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और कथारा सीसीएल स्वांग वाशरी के एवार्डी मजदूरों के बीच बैठक की गई।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट  ---  बेरमो अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ और कथारा सीसीएल स्वांग वाशरी के एवार्डी मजदूरों के बीच बैठक की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री मछुआ ने मजदूरों से नियोजन के मुद्दे पर एक सप्ताह का समय मांगा और कहा कि सीसीएल के अधिकारियों को बुला कर वार्ता की जाएगी, उन्होंने त्रिपक्षीय वार्ता करा कर समाधान निकालने की बात कही है। बता दें एवार्डी मजदूरों का नियोजन को लेकर काफी पुरानी लड़ाई चली आ रही अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। आगे बताते चले कि वर्ष 2010 से मजदूर अपने नियोजन की लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। इस दौरान मजदूरों का प्रबंधन के साथ कई बार बैठक भी हुई, और मजदूर हड़ताल पर भी बैठे, लेकिन सकारात्मक वार्ता आज तक नही हो पाया, आज की बैठक से मजदूरों में नियोजन की आस जगी है। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने काफी सकारात्मक आश्वासन दिया है। मजदूर नेता मुमताज आलम ने बताया कि वर्ष 2010 में सीसीएल स्वांग वाशरी में मजदूरो के लिए नियोजन आया था सीएमडी के द्वारा नियोजन नीति में बताया गया कि सही मजदूरों को नियोजन में रखा जाए। परन्तु तत्कालीन यूनियन के कुछ नेता और सीसीएल के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा मिली भगत कर फर्जी 71 मजदूर को नियोजन पर रख लिया गया। उसके बाद मामला कोर्ट गया जहां फर्जी तरीके से बहाल लोगो को बर्खास्त कर दिया गया। और पुनः सही लोगो को बहाल करने का निर्देश दिया गया और तब से आज तक मामला सीसीएल के अधिकारियों द्वारा  टाला जा रहा है। मौके पर मजदूर नेता मुमताज आलम, एवार्डधारी मजदूर बुटकी बाई, अशोक कुमार शर्मा, परशुराम महतो, जानकी महतो, जाकिर अंसारी, लकीराम महतो, नीलकंठ धोबी, कार्तिक भुईयां, किट्टू रविदास, टेकलाल प्रजापति, कैला गंझु, अरबिंद सिन्हा, पीतांबर राम सहित दर्जनों लोग आदि शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments