यूपीएससी 2024 में सफल जिले के अभ्यर्थियों ने उपायुक्त से किया भेंट
=========================
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने सभी को दी बधाई, उत्कृष्ट सेवा के लिए किया प्रेरित
बोकारो जिले के वे अभ्यर्थी, जिन्होंने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा 2024 में सफलता हासिल की है, ने बुधवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अजय नाथ झा से शिष्टाचार भेंट किया।
इस दौरान उपायुक्त ने सभी सफल उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता केवल व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम नहीं होती, बल्कि यह पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।
उपायुक्त ने श्री राज कुमार महतो, श्री आर्यन महेंद्र एवं श्री पीयूष को प्रशासनिक सेवा के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और समर्पण के साथ कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने इस सफलता को अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि जिले के युवा इन उपलब्धियों से सीख लेकर अपनी दिशा तय कर सकते हैं।
वहीं, सभी अभ्यर्थियों ने जिला प्रशासन के सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वे अपने कार्यों से जिले और राज्य का नाम रोशन करने का प्रयास करेंगे।
मौके पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो आदि उपस्थित थे।
0 Comments