सभी पदाधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय के साथ जिले में बेहतर कार्य करें- डीडीसी, बोकारो...
=============================
प्रखंड स्तर पर विशेष प्रयास करने और महिला मजदूरों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर- डीडीसी, बोकारो...
=============================
कैंप टू स्थित न्याय सदन के सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया...
=============================
पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 पर आधारित पुस्तक का विमोचन...
पंचायतीराज भारत सरकार के निर्देश पर आज दिनांक 13 अगस्त 2025 को कैंप टू स्थित न्याय सदन के सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार एवं जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढांडा, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी मो शफीक आलम, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने संबंधित अधिकारियों को आगामी पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 में बेहतर परिणाम लाने के लिए योजनाओं के क्रियान्वयन, पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह पहल ग्राम पंचायतों की क्षमता वृद्धि, सुशासन और सतत विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय के साथ जिले में बेहतर कार्य करने की बात कहीं।
प्रखंड स्तर पर विशेष प्रयास करने और महिला मजदूरों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर-
उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने सभी बीडीओ एवं जन प्रतिनिधियों से बैंक, महिला समूह, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि महिला समूहों को उपलब्ध फंड का सही और प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए तथा यह देखा जाए कि राशि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में योगदान दे रही है या नहीं। उन्होंने मनरेगा के सभी पैरामीटर में जहां पिछड़ापन है, वहां सुधार हेतु प्रखंड स्तर पर विशेष प्रयास करने और महिला मजदूरों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 पर आधारित पुस्तक का विमोचन-
कार्यक्रम में इस अवसर पर जिले के पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यशाला में जिले के विभिन्न विभागीय पदाधिकारियों को पंचायत उन्नति सूचकांक के उद्देश्यों, मापदंडों एवं कार्यान्वयन की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही जिले के उच्च प्रदर्शन करने वाले पंचायतों एवं प्रखंडों को सम्मानित कर उनके कार्यों की सराहना की गई।
प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया-
पंचायत उन्नति सूचकांक में अच्छे रैंक लाने वाले ग्राम पंचायत हजारी, स्वांग उतरी, कोह इत्यादि पंचायत के मुखिया, संबंधित प्रमुख एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को उप विकास आयुक्त श्रीमती शताब्दी मजूमदार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला पंचायतीराज पदाधिकारी मो शफीक आलम एवं पंचायतीराज विभाग रांची से आए मास्टर ट्रेनर श्री कृष्ण चौधरी ने सूचकांक से संबंधित आवश्यक जानकारी दी।
मौके पर डीपीएम श्री अभिषेक कुमार, जिला पंचायत कार्यालय के सभी कर्मी सहित सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments