Translate

जनता दरबार में प्राप्त शिकायत पर टीम ने घंटे भर में की कार्रवाई

जनता दरबार में प्राप्त शिकायत पर टीम ने घंटे भर में की कार्रवाई 

======================= 

कसमार प्रखंड के धधकिया गांव का मामला, एसडीओ बेरमो/सीओ कसमार व थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण

=======================

जनता दरबार में कसमार के धधकिया ग्रामीणों द्वारा मानस मुखर्जी नामक व्यक्ति पर तंत्र-मंत्र/हस्तरेखा/वशीकरण विशेषज्ञ बन ग्रामीणों से ठगी करने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने मामले की जांच के लिए एसडीओ बेरमो श्री मुकेश मछुआ को निर्देश दिया। एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंचलाधिकारी कसमार श्री प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें। 

हालांकि, मानस मुखर्जी के घर के बाहर ताला जड़ा हुआ पाया। एसडीओ व टीम के सदस्यों ने स्थानीय ग्रामीणों से मामले में पूछताछ की। एसडीओ ने बताया कि मामला प्रशासन के संज्ञान में आया है स्थानीय प्रशासन इस पर निगरानी रखेगा और संबंधित के विरूद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। 

एसडीओ बेरमो ने ग्रामीणों से अपील किया है कि वह किसी भी तरह के अंधविश्वास में नहीं आएं और किसी भी तरह के ठगी का शिकार नहीं हो। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अविलंब प्रशासन को दें।

Post a Comment

0 Comments