Translate

डीडीसी ने जल जीवन मिशन एवं एसबीएम - एसएसजी 2025 योजनाओं की प्रगति का किया समीक्षा

डीडीसी ने जल जीवन मिशन एवं एसबीएम - एसएसजी 2025 योजनाओं की प्रगति का किया समीक्षा

=============================

हर घर जल योजना की त्वरित पूर्ति को लेकर अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा – निर्देश

=============================

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती शताब्दी मजूमदार ने जल जीवन मिशन (जेजेएम) एवं स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम), स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 (सीसीजी) के प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में तीव्रता लाने एवं शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के उद्देश्य से कई दिशा - निर्देश दिया।

स्कीम का वीडब्ल्यूएससी को हस्तांतरण व शेष ग्रामों को हर घर जल घोषित करने का निर्देश

डीडीसी ने संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत योजनाओं का हस्तांतरण ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति (वीडब्ल्यूएससी) को शीघ्र किया जाए। साथ ही, जलकर की वसूली में सुधार लाने और जो ग्राम अब तक हर घर जल घोषित नहीं हुए हैं, उन्हें चिन्हित कर अविलंब योजना का लाभ सुनिश्चित करने को कहा।

एसएसजी-25 में फीडबैक बढ़ाने पर दिया जोर

डीडीसी ने डीपीएम जेएसएलपीएस श्री अनील डुंगडुंग एवं डीईओ श्री जगरनाथ लोहरा को एसएसजी-25 के अंतर्गत अधिक से अधिक फीडबैक प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समुदाय आधारित फीडबैक प्रणाली से योजनाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता दोनों सुनिश्चित होती हैं।

बैठक में कार्यपालक अभियंता चास श्री रामप्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता तेनुघाट श्री चंदन कुमार, सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, डीपीएम चास, यूनिसेफ टीम एवं डीपीएम जेएसएलपीएस सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी को योजनाओं की समीक्षा के क्रम में जिम्मेदारियों का निर्वहन तत्परता से करने का निर्देश दिया। 

Post a Comment

0 Comments