Translate

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत बीएलओ को मिला प्रशिक्षण

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत बीएलओ को मिला प्रशिक्षण

============================ 

चास प्रखंड सभागार में दिया गया प्रशिक्षण

============================

गुरुवार को प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, चास सभागार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) कार्यक्रम अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 37-चंदनकियारी (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-भूमि सुधार उपसमाहर्ता, चास श्री प्रभाष कुमार दत्ता ने की। प्रशिक्षण का संचालन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 37-चंदनकियारी (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-अंचल अधिकारी, चास श्री दिवाकर दुबे द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर श्री महादेव कुमार महतो एवं श्री अमर नाथ बाउरी उपस्थित रहे। साथ ही बीएलओ पर्यवेक्षकगण की भी सक्रिय सहभागिता रही।

इस अवसर पर अधिकारियों ने बीएलओ को मतदाता सूची के अद्यतन, त्रुटि संशोधन, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने व अपात्र नामों को हटाने की प्रक्रिया संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

वहीं, 36-बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, चास से प्राप्त निदेश के अनुसार सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी, चास डॉ. प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में भी प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री मंज़ूर अंसारी एवं श्री निरंजन बाउरी द्वारा संबंधित क्षेत्र के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया।

Post a Comment

0 Comments